फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी एक पहचान बना चुकी हैं.
अब तक जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) कुछ ही फिल्मों में नजर आई हैं लेकिन उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज व वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में बहन रिया कपूर की शादी में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है जिसके बाद से यूजर्स जमकर उस पर कमेंट कर रहे हैं.
READ MORE RELATED TOPIC NEVER MISS
- PRIANKA CHOPRA AND GIRL RIDING HORSE
- SIDNAAZ | SHEHNAAZ SIDHART UNSEEN PHOTOS
- WORLD TOP GIRLS | BOYS CAN`T HANDLE AFTER WATCH THIS | NEVER MISS
- Addison Rae and Kourtney Kardashian
- WORLD TOP GIRLS | GIRLS IN MARVELS MOVIES |
- JANVI KAPOOR PHOTOSHOOT |
- SALONI CHOPRA PHOTOSHOOT | UNSEEN | BACKSTAGE | VIRAL
- Disha Patani | PHOTOS UNSEEN
- Bruna Abdullah | BREAKING the Internet
- Watch Shehnaaz Gills moves while dancing to Selena Gomez song AND PHOTOS
- Jacqueline Fernandez pole dance AND PHOTOS
- tv actores Chudail Sreejita pics to go VIRAL
- Shama Sikander | drop pics | BREAKING INTERNET |
- INDIAN VILLAGE GIRLS
- RIYA SEN PHOTOSHOOT
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बिकिनी पहनकर ऑरेंज जूस निकालती नजर आ रही हैं. बोल्ड अंदाज में एक्ट्रेस का जूस निकालना यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है, कुछ ही समय में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वहीं इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने दो वीडियो शेयर किया है, जहां पहले वीडियो में जाह्नवी ग्लैमरस लुक में जूस निकालती नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में वह कैजुअल कपड़ों में दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है एक्सपेक्टेशन वर्सेज रियलिटी
बॉलीवुड के ये सेलेब्स हैं सच्चे दोस्त, सालों से कायम है भाई जैसा रिश्ता
बॉलीवुड में वैसे तो हर दोस्ती के पीछे कोई न कोई हित या स्वार्थ छिपा होता है।
ऐसा आम जीवन में भी देखने को मिलता है। हालांकि स्वार्थ और बिना फायदे की सोच के साथ भी कई सेलेब्स वर्षों से एक-दूसरे से याराना निभा रहे हैं। ये दोस्त जीवन के कई उतार-चढ़ाव के बाद भी दोस्ती की मिसाल पेश रहे हैं। आइए नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे पर जानते हैं बॉलीवुड में किन सेलेब्स में है सच्चा और पक्का याराना:
जूही चावला और शाहरुख खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और शाहरुख खान एक-दूसरे के सच्चे फ्रेंड्स हैं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ अभिनय किया है और कुछ फिल्मों का निर्माण भी। इस बारे में एक बार जूही चावला ने कहा था,’मेरा मानना है कि शाहरुख और मैं इसलिए अच्छे फ्रेंड्स बने रहे, क्योंकि हमने एक-दूसरे का बिजनेस पार्टनर बनना बंद कर दिया। मैंने महसूस किया कि बिजनेस और दोस्ती को मिक्स करना असंभव है। पार्टनरशिप के कारण हमारे रिलेशन में कुछ खराब दौर भी आया, लेकिन मैंने बिजनेस को छोड़ा और दोस्ती को बनाए रखा। जब मैं 1998 में ‘डुप्लीकेट की शूटिंग कर रही थी, तब मेरी मां का निधन हो गया था, तब शाहरुख मेरे पास मेरी ताकत बनकर खड़ा रहा।’
शाहिद कपूर और अहमद खान
अपने करियर की शुरूआत से ही शाहिद कपूर की दोस्ती कोरियाग्राफर अहमद खान से है। शाहिद ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो ‘आखों में तेरा ही सपना’ अहमद के साथ किया था। तब से ही उनकी दोस्ती गहरी हो गई। कहा जाता है कि शाहिद ने ही अहमद के नवजात बच्चे को परिवार से पहले अपनी गोद में लिया था।
सलमान खान और संजय दत्त
सलमान खान और संजय दत्त भी काफी अच्छे दोस्त हैं। बिग बॉस 5 के प्रीमियर पर आयोजित एक पार्टी में जरूर दोनों में तनातनी हो गई थी, लेकिन फिर भी उनकी दोस्ती पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। दोनों ने बिग बॉस 5 को साथ ही होस्ट किया था। सलमान की ब्रांड मेकिंग में लगी रेशमा शेट्टी को संजय दत्त ने भी हायर किया था।
सलमान खान और अजय देवगन
‘हम दिल दे चुके सनम’ और लंदन ‘ड्रिम्स’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके सलमान खान और अजय देवगन काफी अच्छे दोस्त हैं। कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे के लिए फिल्मों की अलग से स्क्रीनिंग करवाते हैं। अजय देवगन ने सलमान की फिल्म ‘रेडी’ में कैमियो किया था। इसके बाद सलमान ने भी अजय की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में एक आइटम नंबर किया।
रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह बेस्ट फ्रेंड्स हैं और एक-दूसरे को परिवार की तरह ट्रीट करते हैं। एक इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा था कि रणवीर आज भी मेरे काम के बीच आ धमकता है। मेरे मूवी सॉन्ग्स देखने के बाद लम्बे वाइस मैसेज भेजता है। मैं दीपिका को कहता हूं कि मैं उसकी सौतन हूं। दोनों ने पॉपुलर मूवी ‘गुंडे’ में साथ काम किया है।
रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी
एक्टर रणबीर कपूर और निर्देशक अयान मुखर्जी अच्छे दोस्त हैं। साल 2018 में रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें रणबीर और अयान एक कार्यक्र में साथ बैठे हैं। दोनों ने टोपी और तिलक लगाया हुआ है। इस फोटो के कैप्शन में ऋषि कपूर ने लिखा,’बेस्ट फ्रेंड्स! अगर अब आप दोनों की शादी कर दी जाए तो? सही समय आ गया है।’
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर एक दशक से ज्यादा समय से दोस्त हैं। दोनों की एक प्रोडक्शन कंपनी है। अपनी दोस्ती के बारे में रितेश ने कहा था कि वे दोनों बिना हिचक एक-दूसरे के काम को लेकर बात करते हैं और इसका उनकी दोस्ती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। किसी भी असफलता के लिए दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाते हैं। दोनों ही पुरानी बातों पर वक्त जाया नहीं करके आगे बढ़ने के बारे में सोचते हैं।
करीना कपूर और अमृता अरोड़ा
अमृता अरोड़ा की शादी में करीना कपूर सखी के रूप में हर पल उनके साथ रही थी। इससे पता चलता है कि दोनों में गहरी दोस्ती है। 2006 में एक इंटरव्यू के दौरान अमृता ने कहा था कि करीना उनकी तरह ही ईमानदार, सिम्पल और फन लविंग है। हम हर चीज पर चर्चा कर लेते हैं और समय-समय पर गॉसिप भी। वह बड़े मुकाम पर पहुंचने पर भी नहीं बदली। वह वैसी ही रही जैसे हमेशा से रही है।
अभिषेक बच्चन और गोल्डी बहल बचपन के दोस्त हैं। अभिषेक बच्चन ने बहल की फिल्म ‘बस इतना सा ख्वाब है’ और ‘द्रोण’ में काम किया था।
अभिषेक बच्चन और सिकंदर खेर
अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर और अभिषेक बच्चन भी बेस्ट फ्रेंड्स हैं। दोनों बचपन से साथ हैं और भाईयों की तरह उनकी दोस्ती है। जब आराध्या का जन्म हुआ तब सिकंदर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ऐसा लगा जैसे वे चाचा बन गए।

0 Comments